Visitors have accessed this post 313 times.

सिकंदराराऊ : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस के पर्व को लेकर तहसील के सभागार कक्ष में उप जिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों ने लोगों से कोरोना काल के चलते हुए जन्माष्टमी एवं स्वतंत्र दिवस के पर्व को घरों में रहकर मनाने की अपील की । अधिकारियों ने बैठक के दौरान लोगों से कहा कि पर्व को मनाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस बार कोरोना वायरस के चलते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर दर्शन करने को मंदिरों में भक्तों की भीड़ नही जुटेगी। बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा , विजय भारत कुलश्रेष्ठ , कृष्णा यादव , सुरेश चंद्र आर्य , संजीव जाखेटिया , अभिषेक वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे।

INPUT – (अनूप शर्मा)