Visitors have accessed this post 136 times.

हाथरस : श्री गोविंद भगवान के 113 वें रथयात्रा महोत्सव का 10 मई(शुक्रवार )को सम्मान एवं समापन समारोह श्री गोविंद भगवान मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वालों को सम्मानित किया । इस समारोह के अंतर्गत स्व० श्री रामशंकर जी वार्ष्णेय (भूतपूर्व अध्यक्ष नगर पालिका) जिन्होंने ठाकुर जी के रथ में बाहर से लाकर हवाई जहाज के पहिए लगवाए,उनके परिवार को यह सम्मान दिया गया । कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय कातिब जिन्होंने ठाकुर जी के गर्भगृह के शिखर का निर्माण कराया और श्री मदन मोहन वार्ष्णेय जी अपना वाले जिन्होंने ठाकुर जी के रथ की मंजिलों का जीर्णोद्धार कराया का सम्मान किया गया ।इन सभी को पटका ,माला एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । रंगभरनी एकादशी मेले में गुलाल की नि:शुल्क सेवा के लिए रामबाबू लाल राजकुमार जी रंग वाले ,सोनू जनरल स्टोर ,जगदीश प्रकाश मुकेश चंद जी रंग वाले का भी पटका ,माला एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया । ठाकुर जी के अभिषेक उपरांत अलग-अलग दिनों पर पोशाक की सेवा देने वालों में दीपक गुप्ता जी , शिवकुमार जी , राधिका ड्रेसेज , दाऊदयाल वार्ष्णेय जी का भी पटका, माला प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया । साथ ही कन्हैयालाल वार्ष्णेय अपना वालों का रघुनंदन धर्मशाला का 5 दिन के लिए नि:शुल्क सहयोग देने पर विशेष सम्मान किया गया ।साथ में और भी हमारे साथी जिन्होंने विशेष सहयोग किया उन सब का भी माला पटका एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया ।एक बेटी खुशबू वार्ष्णेय जिसने हाई स्कूल में पूरे जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके टॉप किया उसको भी सम्मानित किया गया । इसी तरह से और भी विशेष व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। मेला अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया । उसके बाद भगवान श्री गोविंद जी मेला महोत्सव का समापन हुआ । इसमें मेला कमेटी एवं मंदिर कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे ।