Visitors have accessed this post 833 times.
आगरा : एसएन मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहींं डॉक्टर योगिता गौतम की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है। थाना डौकी के बमरौली कटारा में बुधवार सुबह एक युवती का शव मिला था। सिर और पेट पर भारी वजनदार लकड़ी रखी मिली थी। थाना पुलिस दिनभर शिनाख्त की कोशिश करती रही। इधर, डॉ. योगिता गौतम भी गायब थीं। वे एसएन मेडिकल कॉलेज के पास ही राजामंडी के एक मकान में किराए पर रहती थीं। इसके आधार पर मृतक डॉक्टर की शिनाख्त देर शाम हो पाई। योगिता (नजबगढ़) दिल्ली की रहने वाली थीं। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। मामले की जांच जारी है।
इनपुट : महिपाल सिंह
आगरा की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA न्यूज़ ऐप , नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp