Visitors have accessed this post 442 times.

मेरठ- के मेडीकल थाना इलाके के जगर्ति बिहार में शराब के ठेका एवं बीयर शॉप खुलने के विरोध में कॉलोनी वासियों ने जनमकर हंगामा किया । लोगो एवं महिलाओ ने ठेके को बंद करने की मांग की। हंगामे की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुँच गई । और लोगो को शांत कराने में जुटी रही ।

इनपुट – राशिद खान