Visitors have accessed this post 67 times.
सिकंदराराऊ – कस्बा के मोहल्ला नगला शीशगर बिजली घर के पीछे स्थित एक मकान का ताला तोड़कर चोर लेडीज सूट व नगदी को पार कर ले गए। पीड़ित ने परिजनों के सहयोग से आरोपी को माल समेत पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।
रिजवान पुत्र शब्बीर अहमद निवासी कश्मीर कला थाना डिवाइस जनपद अलीगढ़ ने दर्ज कराई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि वह अपने मौसा असरफ पुत्र सद्दीक निवासी मोहल्ला नगला शीशगर बिजली घर के पीछे के यहाँ कमरा लेकर गांव गांव लेडीज सूट की फेरी करता है। गत 18 अगस्त को वह गांव में फेरी करने को गया था। उसी दौरान मौका पाकर समीर पुत्र अनवार निवासी मोहल्ला नगला शीशगर बिजली घर के पीछे कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे 40 लेडीज सूट एवं 10 हजार रुपए पार कर दिए। पीड़ित ने दूसरे दिन आरोपी को माल समेत दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी से माल बरामद कर जेल भेज दिया।
इनपुट -: अनूप शर्मा