Visitors have accessed this post 384 times.

सिकंन्दराराऊ – कोतवाली पुलिस ने दरिया दिली दिखाते हुए ससुरालीजनों से नाराज होकर दो बच्चों के साथ आई महिला के पास रुपए खत्म होने के बाद पुलिस ने पुनः महिला को परिजनों से मिलाया है।
बताया जाता है कि जनपद अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज निवासी एक महिला अपने ससुरालीजनों से किसी बात से नारज होकर अपने दो बच्चों को लेकर अपने मायके जा रही थी । महिला के पास किराए के रुपए खत्म हो गए। जिसकी बजह से महिला दोनो बच्चों के साथ सिकंन्दराराऊ पंत चौरहे पर बैठी थी। उसी दौरान वहाँ गस्त कर रहे कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा ने महिला को बच्चो समेत बैठा हुआ देख तो उन्होंने महिला से पूछ्ताछ की और उसे बच्चों समेत कोतवाली ले गए। जहाँ उन्होंने बच्चों एवं महिला को भोजन कराया । भोजन के बाद महिला ने कोतवाल को अपनी पूरी कहानी बताई। बाद में महिला ने अपनी ससुराल जाने की इच्छा जाहिर की । कोतवाल ने महिला के ससुरालीजनों से मोबाइल के माध्यम से सम्पर्क किया । बाद में कोतवाली पर महिला के ससुरालीजन पहुँच गए। कोतवाल ने महिला को किराए के लिए रुपए देकर उसके ससुरालीजनों के सुपुर्द कर दिया।

इनपुट -: अनूप शर्मा