Visitors have accessed this post 325 times.

मेरठ: वैश्विक महामारी कोरोना की वैक्सीन लॉन्च होने में अभी समय बाकी है। मगर, इस महामारी से बचाव और मरीजों को इसकी दहशत से उबारने के लिए डॉक्टरों द्वारा तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में मेरठ के आनंद हॉस्पिटल ने अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीजों का एनर्जी लेवल बढ़ाने और उन्हें जीवन के प्रति जागरूक करने के लिए आध्यात्म का रास्ता अपनाया है। खास बात यह है कि हॉस्पिटल द्वारा अपनाए गए इस रास्ते से हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की हालत में तेजी के साथ सुधार भी हो रहा है।
बताते चलें गढ़ रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल में कोरोना के 45 पेशेंट एडमिट हैं। अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ द्वारा जहां इन मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, मरीजों का एनर्जी लेवल बढ़ाने के लिए सुबह शाम सभी मरीजों को ओम का उच्चारण और गायत्री मंत्र का पाठ भी कराया जाता है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुभाष यादव का कहना है कि इससे जहां मरीजों का एनर्जी लेवल बढ़ता है। वहीं, उनके साईंनिसेज भी खुल जाते हैं। इसी के साथ वातावरण को शुद्ध करने के लिए सैनिटाइजेशन का प्राकृतिक तरीका अपनाते हुए हॉस्पिटल में समय-समय पर हवन और यज्ञ भी कराया जा रहा है।

INPUT – Rashid Khan