Visitors have accessed this post 551 times.
सासनी: गांव गडउआ में एक ही परिवार के तीन लोगों को विषैले कीडे ने काट लिया जिससे परिवार के तीनों लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ रेफर किया है।
जानकारी के अनुसार गांव गडउआ निवासी कालीचरन को दो दिन पूर्व घर की छत पर सोते हुए किसी विषैले कीडे ने काट लिया था। जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड गई। हालत बिगडने की जानकारी परिजनांे को हुई तो परिजन कालीचरन को उपचार के लिए प्राईवेट चिकित्सक के पास ले गये। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने अलीगढ रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार एक प्राईवेट चिकित्सक के यहां शुरू कराया गया। तथी इतवार की रात कालीचरन का पुत्र उमेश और पुत्री बेवी छत पर सोए हुए थे। उन्हें भी विषैले कीडे ने दंश मार दिया। जिससे दोनों भाई-बहन की हालत बिगडने लगी। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों और परिजनों को हुई तो परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने हाथ खडे कर दिए और अलीगढ रेफर कर दिया। परिजन उमेश और बेबी केा अलीगढ वरूण हाॅस्पीटल लेकर गये जहां चिकित्सकों ने उपचार करने से मना कर दिया और घर ले जाने की सलाह दी। परिजन दोनों को घर ले आए। उधर कालीचरन की पुत्री बेबी तो ठीक हो गई मगर पुत्र उमेश की हालत में कोई सुधार नहीं आया। तभी गांव के आस-पास तथा पानी गांव के बायगीर गांव गडउआ पहुंच गये और झाडफूंक कर अपना उपचार शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक बायगीर उमेश के उपचार में जुटे थे।
input: avid hussain