Visitors have accessed this post 363 times.

मैन्डू के पूर्व चेयरमैन डीपी सिंह पिछले 20 दिन से काफी बीमार चल रहे थे बताया जाता है कि फुलकी लीवर और मैं इंफेक्शन था जिसके चलते उनका इलाज आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में चल रहा था जहां हालत में सुधार न होने के चलते परिजनों ने मथुरा के नियति हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाए लेकिन तबीयत में कोई सुधार नजर नहीं आया और उनका नियति अस्पताल में ही निधन हो गया डी पी सिंह ने 2007 में मैन्डू  मैं चेयरमैन का चुनाव लड़ा और वह 2007 में मेडल नगर पंचायत में चेयरमैन का कार्यभार संभाला उसके बाद 2012 में उनकी पत्नी मंजू सिंह भी चेयरमैन बनी तथा उनका स्वभाव बड़े ही मृदुभाषी व बड़े ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे जिन्होंने मैंन्डू नगर पंचायत के वासियों के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किए थे जो आज नगर पंचायत में मेंन्डू की जनता के बीच नहीं रहे हैं वह अपने परिवार में दो बेटे और एक बेटी को छोड़कर इस दुनिया से विदा हो जनता द्वारा बताया जाता है की बो मेंन्डू की जनता के लिए हर समय हर समस्या में तैयार रहते थे |

INPUT – विक्रम सिंह राजपूत