Visitors have accessed this post 543 times.

मेरठ के भगवतपुरा की एक दंपति के बीच घर में बिजली न आने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि पत्नी ने वाद दायर कराते हुए तलाक की मांग कर दी।

दो साल पहले किठौर निवासी पूनम की शादी भूमिया पुल के पास भगवतपुरा निवासी नीरज से हुई थी। पूनम के मुताबिक, वह बीए पास है और पति हापुड़ अड्डे पर बर्तन की दुकान पर काम करता है। शादी के तीन माह बाद ससुर ने मकान का एक हिस्सा देकर उन्हें अलग कर दिया। फिर अलग विद्युत कनेक्शन लिया। केबल ससुर के हिस्से के मकान से होकर आ रहा था। आरोप है कि इस केबिल को काट दिया गया, जिससे उनके घर में बिजली नहीं आती। इस पर कई बार नोकझोंक भी हुई, लेकिन हालात नहीं सुधरे।

उसने पति से इनवर्टर लगाने या सोलर सिस्टम से बिजली का इंतजाम करने को कहा। पति एक साल तक इसे टालता रहा। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच भी मनमुटाव बढ़ता गया। रोजाना दंपति में झगड़ा होने लगा तो दो महीने पहले वह मायके चली गई। पूनम ने बताया कि पति अपने परिजनों के पक्ष में हो गया है। अब सुलह का कोई विकल्प नहीं बचा है। इसलिए तलाक लेना पड़ेगा। इसके लिए उसने न्यायालय में वाद दायर कर दिया है।

Input: Rashid Khan