Visitors have accessed this post 368 times.

हाथरस: लगातार देशभर में होरही बलात्कार और रेप की घटनाओं को लेकर आम जनता के साथ अब छात्र छात्राओं ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है छात्रों के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बलात्कार को लेकर कठोर कानून बनाने की मांग की है,साथ ही 48 घण्टे में ज्ञापन का जबाब ना आने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है,दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का है जहां एएमयू छात्र और छात्राओं के द्वारा मशाल मार्च निकालकर रेप और बलात्कारियों के खिलाफ़ कठोर कानून बनाकर कार्यवाही करने की मांग को लेकर मजिस्ट्रेट के माध्यम के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है ,छात्रों के द्वारा प्रशासन को 48 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है,छात्रों के द्वारा कहा गया अगर ज्ञापन का जबाब 48 घण्टे में वापस नहीं आया तो छात्रों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन करते हुए छात्रों के द्वारा कहा गया बीते दिनों दरिदों के द्वारा हाथरस में एक युवती की बड़ी बेरहमी से हत्या करदी गई,कठोर कानून ना होने की वजह से आरोपो जल्द बच निकलते है ऐसे लोगों के लिए विशेष कानून की आवश्यकता है जिससे आरोपियों के दिल मे कानून का खौफ पैदा होसके, इसी को लेकर आज छात्र छात्राओं के द्वारा सरकार की आंख खोलने के लिए मशाल निकाला गया ,

दूसरी ओर छात्र और छात्राओं के द्वारा कुछ टीवी एंकर के फ़ोटुओं पर माला चढ़ाई गई छात्रों का कहना था ये वो लोग है जो बड़ी घटना पर अबतक चुप है अगर किसी विशेष वर्ग की बात होती तो ये ऐंकर सबसे ज्यादा बोलते इसलिए आज इनके फ़ोटुओं पर माला चढ़ाई गई है

input: sahenwaj

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave