Visitors have accessed this post 443 times.

सासनी : 5 अक्टूबर। भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुड के किसानांे ने एसडीएम राजकुमार यादव को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें किसानां ने अपनी विभिन्न मांगों के साथ बूलगढी में हुई घटना के दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई और निर्दोष को न्याय दिलाने की मांग की।
सोमवार को किसानों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम सौपे ज्ञापन में कहा है कि गांव बूलगढी में हुई घटना के दोषी किसी प्रकार न बच पायें और निर्दोष पर आंच न आए, सरकार को ऐसी नीति के तहत जांच करानी चाहिए। वहीं किसानों ने करीब दर्जनभर से अधिक मांगों से भरा ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। इस दौरान चैधरी हरपाल ंिसह, भागीरथ सिंह, महेश चंद्र शर्मा, राकेश चैधरी, आदि मौजूद थे।

input: avid hussain