Visitors have accessed this post 511 times.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मथुरा में गिरफ्तार हुए पीएफआई के 4 कार्यकर्ताओं में एक सदस्य मसदू अहमद भारत नेपाल सीमा के इलाके बहराइच का रहने वाला है. मसूद अहमद दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एलएलबी का छात्र है. बीते दो साल से ये कैम्पस फ्रेंड ऑफ इंडिया से जुड़ा बताया जा रहा है. बता दें कि पीएफआई पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का स्टूडेंट विंग मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कुवंर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मसूद खान के पिता नाम शकील खान है. ये बहराइच जिले के जरवल रोड़ मोहल्ला बैरा काजी के थाना जरवल रोड़ क्षेत्र का रहने वाले हैं. मसूद की गिरफ्तारी के बाद ये जांच भी की जा रही है यूपी और देश के भीतर जातीय और सांप्रदायिक दंगे फैलाने के लिए भारत नेपाल सीमा पर पीएफआई की गतिविधियां क्या चल रही हैं
हाथरस के बहाने उत्तर प्रदेश में दंगों की अंतरराष्ट्रीय साजिश के खुलासे के बाद यूपी पुलिस ने बेहद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा दंगों की साजिश करके प्रदेश में जातीय और सांप्रदायिक दंगे कराने, अराजकता फैलाने, दंगों के बहाने योगी सरकार को बदनाम करने, अफवाहें फैलाने, पीड़ित के परिवार को गुमराह कर सरकार के खिलाफ भड़काने, फर्जी तस्वीरों, फर्जी सूचनाओं, फोटोशाप्ड तस्वीरों की मदद से नफरत फैलाने के मामले में दर्ज हुआ है
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप