Visitors have accessed this post 364 times.
कानपुर दक्षिण:-भाजपा से जिलाध्यक्ष बीना आर्य पटेल ने अपने हंसपुरम सेक्टर के सद्भावना धर्मशाला में बूथ अध्यक्षों के साथ कि बैठका व सभी का परिचय जाना और अपने कार्यकर्ताओं से बताया कि पार्टी में किस प्रकार कार्य करना हैं और समय समय मे प्रतिक्षण कार्य भी करना है।भाजपा सरकार छोटी सी छोटी बैठक करती हैं और उनका हाल जानती हैं और क्षेत्र के बारे में जानकारी करती हैं।वही कोई न कोई नए कार्यकर्ता जुड़ता है। इस कार्यक्रम के संयोजक सोनू पांडेय, गुड्डू दिवाकर,अरविंद दिवाकर,वार्ड 22 पार्षद पति अजय पांडेय, विकास तिवारी, सतीश यादव और सभी बूथ अध्यक्षों को बताया गया।कि भारतीय जनता पार्टी का प्रमुख उद्देश्य देश हित में कार्य करना है ना की पार्टी हित के लिए सोचना अब आप देश हित के लिए सोचेंगे तो हमें भरोसा है कि आप पार्टी के लिए सोचेंगे क्योंकि पार्टी देश की लड़ाई लड़ रही है।
रिपोर्ट -: अभय ठाकुर