Visitors have accessed this post 659 times.
कोतवाली चैराहे के निकट मौमूज की दुकान पर मौमूज खाने के बाद दुकानदार से पैसा कम करने की बात पर दोनो पक्ष भिड गये। जिसकी तहरीर सागर सिंह पुत्र राजेश निवासी अजरोई ने कोतवाली में दी है।
सोमवार को दी तहरीर में पीडित ने कहा है कि उसने राधे गार्डन के निकट दुकान पर उसके चाचा ने मौमूज खाए और दुकानदार से उसके पैसे कम करने को कहा तो दुकानदार भडक गया और झगडा करने लगा। विरोध करने पर दुकानदार ने अपने साथियों को बुला लिया और उसके चाचा के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान चाचा का मोबाइल टूट गया। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
INPUT – Avid Hussain