Visitors have accessed this post 138 times.
कानपुर: बिल्हौर तहसील के कई गांव में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिस्कार।बाकरगंज व मेडूआ गांव में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार।कई सालो से ग्रामीण कर रहे थे गांव के विकास की मांग।नेताओं के द्वारा ग्रामीणों की न सुनने पर ग्रामीणों ने किया मत का बहिष्कार।कई पार्टी के नेता ग्रामीणों को समझाने में जुटे।घाटमपुर के जलाला गांव का मामला, सेल्समैन आनंद सिंह भदौरिया की हुई थी हत्या…।गांव में गजब की यूनिटी है, करीब 500 वोटर हैं एक ने भी मतदान नहीं किया…।जलाला गांव पहुँचे एसीपी घाटमपुर व SHO पीके सिंह थाना प्रभारी घाटमपुर ने एक हफ्ते में हत्या की घटना का खुलासा करने का दिया आश्वासनआश्वासन से संतुष्ट मृतक के पिता व ग्राम वाशी वोट डालने के लिए हुए राजी…पोलिंग बूथ में सबसे पहला वोट मृतक के पिता यश करण सिंह ने डाला..
INPUT – VIJAY KUMAR
यह भी देखें:-