Visitors have accessed this post 441 times.
कस्बा के श्री रामलीला मैदान में इतवार को भक्तजनों ने एक पंडाल के नीचे बैठकर श्री रामकथा का आनंद लिया। श्रीराम कथा के द्वितीय दिवस में आचार्य राजन दीक्षित बृंदावन ने पुरुषोत्तम मास की महिमा के साथ भगवान श्री राम जन्म तथा उनके जीवन में घटने वाली घटनाआंे का रोचक वर्णन किया।
आचार्य ने सोमवार को कथा में भगवान श्री राम जन्म और उसके बाद बालपन में उनके हाथ से कौआ द्वारा रोटी छीनकर ले जाने की कथा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि कथा का आयोजन कोरोना महामारी से पूरे विश्व को मुक्ति के उद्देश्य से की जा रही है। इस दौरान प्रकाश चंद्र शर्मा, सतीश चंद्र गुप्ता, जय प्रकाश महेश्वरी, सत्यप्रकाश वाष्र्णेय, सुभाष मसाले वाले, राजेन्द्र गुप्ता, प्रमोद गर्ग, प्रदीप कुमार वाष्र्णेय, महीपाल सिंह, राम किशन,कांता खलीफा, डा0लोकेश शर्मा,, ब्रजेश शर्मा, लीलाधर शर्मा, क्रमल कुमार वाष्र्णेय, उमेश दीपक वाष्र्णेय, विनोद कुमार जैन, उमेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सतीश चंद्र गर्ग, मदन गोपाल अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, सुनील वाष्र्णेय, कमल वर्मा,अशोक मिश्रा, राकेश कुमार, निर्देशचन्द्र वाष्र्णेय, नरेश वाष्र्णेय, संदीप वाष्र्णेय, प्रजीत वाष्र्णेय, आदि भक्तजन मौजूद थे।
INPUT – Avid Hussain