Visitors have accessed this post 1522 times.

हाथरस : विजयदशमी एवं श्री राधा कृष्ण कृपा भवन वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर ब्रज कला केंद्र के तत्वाधान में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व प्राचार्य साहित्य प्रेमी काका स्मारक समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉक्टर एसी शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा किया गया ।    कार्यक्रम में कृपा भवन संस्थापक एवं प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय श्री कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय स्मृति सम्मान से शहर के वरिष्ठ साहित्यकार श्याम बाबू चिंतन जी को एवं संस्थापिका स्वर्गीय श्रीमती कैलाश कुमारी स्मृति सम्मान से श्रीमती सुशीला देवी को गोपाल चतुर्वेदी सत्यप्रकाश रंगीला हरि शंकर वर्मा गिर्राज सिंह गहलोत ललितेश गुप्ता दीपक रफी द्वारा शॉल उड़ाकर दुपट्टा माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।    कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ वीरेंद्र तरुण स्मृति सम्मान से प्रमुख समाज सेवी सुरेंद्र पाल शर्मा कबाड़ी बाबा को संस्था उपाध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी  द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर मां शारदे और राधा कृष्ण कृपा भवन संस्थापक के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर किया कार्यक्रम में मौजूद उम्र में सबसे छोटा कवि बालकवी रविकांत सिंह को  डॉक्टर एस सी शर्मा साहब द्वारा शॉल उड़ाकर उसका उत्साह वर्धन किया एवं  आशीर्वाद दिया  कार्यक्रम में हिंदुस्तान अखबार की के ब्यूरो चीफ  रतन गुप्ता अमर उजाला से घनश्याम सिंह का सानिध्य पूरे कार्यक्रम को मिला कवित्री मनु दीक्षित एवं दीपक रफी ने मां शारदे को नमन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया उसके उपरांत कवि बाबा देवी सिंह निडर रोशन लाल वर्मा बृजमोहन शर्मा चांद हुसैन चांद कवित्री मनु दीक्षित मनु , कवि प्रदीप पंडित,  राणा मुनि प्रताप , देवेश सिसोदिया , वासुदेव उपाध्याय , दीपक रफी , योगेश सेंगर , श्याम बाबू चिंतन आदि कवियों ने हास्य श्रंगार गीत ग़ज़ल और ओज के माध्यम से उपस्थित साहित्य प्रेमियों को हंसाया  गुदगुदाया और संदेश प्रद कविता देकर वर्तमान परिवेश पर तीखे कटाक्ष भी किए और अपना भारत और अपना हाथरस मजबूत हो सांप्रदायिक सद्भाव एकता और हाथरस का अमन-चैन प्यार कायम रहे ऐसा काव्य पाठ कर लोगों की वाहवाही एवं तालिया लूटी सभी कवियों ने अपनी कविता से लोगों को संदेश भी दिया ।  कार्यक्रम में कपिल शर्मा, पंडित ऋषि कुमार कौशिक, हरिशंकर वर्मा, सत्यप्रकाश रंगीला ,गिरिराज सिंह गहलोत , मुकेश कुमार पुंडीर, केएस कौशिक, सुनील दीक्षित, ललितेश गुप्ता, अनुज कुमार संत, मूवीन खान ,विनोद कुमार, शर्मा ,शशि गुरु देवेंद्र शर्मा, दीपक सेंगर ,कपिल नरूला ,संतोष उपाध्याय ,कालीचरण बघेल पन्नालाल ,संजय ,कप्तान आदि मौजूद थे।

इनपुट : राजदीप तोमर

यह भी पढ़े : मनुष्य के पाप कर्मों द्वारा मिलने वाली सजाएं

अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp