Visitors have accessed this post 673 times.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले सीतापुर के बम्हेरा गांव में 24 घंटे के अंदर युद्धस्तर पर की गई तैयारियों को लेकर हैरानी बनी हुई थी कि जिले में आयोजित चौपाल ने ऐसे ही अजीब कारण से ध्यान खींचा है। दरअसल, चौपाल में सीएम की कुर्सी पर पहले भगवा रंग का तौलिया रखा था जिसे बाद में सफेद तौलिया से बदल दिया गया।

बता दें कि सीएम योगी 8 जून को सीतापुर जिले में ग्राम स्वराज अभियान के तहत अपने प्रवास पर आए हैं। इसी के तहत ग्राम प्रधानों से संवाद के लिए चौपाल का आयोजन किया गया था। चौपाल के लिए पहले कुर्सी पर भगवा टॉवेल रखा गया, बाद में इसको हटाकर सफेद कर दिया गया।

सीएम अभी लखीमपुर जिले में आयोजित ग्राम प्रधानों के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। सीएम योगी इस दौरे पर कमलापुर स्थित विदया ज्ञान स्कूल के प्रेक्षागृह में प्रधानों से विकास कार्यों के बारे में बातचीत करेंगे। इस दौरान सीएम यहां 222 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास और 98 करोड़ से बन चुकी सड़कों का लोकार्पण भी करेंगे।