Visitors have accessed this post 250 times.

कोतवाली चैराहे को जाम के झाम से निजात नहीं मिल रही है। जिसके कारण लोगों को जाम में फंसने के बाद घंटों अपने गंतव्य को जाने के लिए इंतजार करना पडता है। वहीं सडक के किनारे दुकानदारों का वाहनों से काफी नुकसान हो जाता है।
बता दें कि कोतवाली चैराहे पर नानऊ, जलेसर, विजयगढ, इगलास, हाथरस, अलीगढ की ओर से सडकों का मिलान होता है, यहां चैराहे कुछ दूरियों पर ठेले वाले अपने सामान की बिक्री करते है। जिससे सडकें घिर जाती है और अपने गंतव्य को जाने वाले वाहन आमने सामने से फंस जाते हैं इसक अलावा छोटे वाहन भी अपनी बारी को लेकर जाम में घुस जाते हैं जिससे बडे वाहन जहां के तहां खडे रह जाते है। और राजमार्ग पूरी तरह जाम हो जाता है। यहां जाम में फंसे लोगों को अपने गंतव्य को जाने के लिए घंटों खडे वाहनों में इंतजार करना पडता हैं। कस्बा के लोगों ने बताया कि कई बार एनएचआई को जाम से निजात दिलाने के लिए डिवायडर लगाने की मांग की है, मगर एनएचआई अफसर कुंभकरण की नींद सोए रहते है। लोगों ने अब जाम से निजात पाने के लिए अफसरों को लिखित में शिकायत करने का मन बनाया है।

INPUT – Avid Hussain