Visitors have accessed this post 588 times.
सासनी : 3नवंबर। कोरोना वायरस को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग ने गांव-गांव जाकर लोगों का हाल जानने और कोरोना वायरस की चपेट मे आने से उसका बचाव करने के उपाए बताए जा रहे हैं जिसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी की टीम ने गांव सुसायत कलां के प्राथमिक विद्यालय में जाकर स्वास्थ्य जांच शिविर का अयोजन किया।
मंगलवार को एमओआईसी डा. एसपी सिंह तथा वीपीएम प्रदीप शर्मा ने बताया कि हर हाल में प्रत्येक के स्वास्थ्य के प्रति स्वास्थ्य विभाग काफी सचेत है। इसे लेकर गांव-गांव जाकर शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। गांव सुसायत कलां में टीम द्वारा लोगों के स्वासथ्य का परीक्षण किया गया, एवं दवाओं का वितरण किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कुल 19 मरीजों को देखा गया एवं पांच मरीजों की बुखार की शिकायत होने के कारण रक्त की जांच के नमूने लिए गए। टीम में डॉ अलका, डॉ सुदेश, सोनपाल (फार्मासिस्ट) आकाश कौशिक (बीएच डब्लू )दीपक कुमार (सी एच ओ ) आदि मौजूद रहे।
INPUT – Avid Hussain









