Visitors have accessed this post 367 times.
अखिल भारतीय विधार्थी सासनी नगर इकाई मे प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अविनाश जी का प्रवास रहा व सासनी के के एल जैन इंटर कालेज, विद्यापीठ इंटर कालेज, गीतांजली इंटर कालेज व अन्य कोचिंग सेंटरों के छात्र छात्राओं को सदस्यता दिलाई गई।
गुरूवार को प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अभिवनाश ने विधार्थी परिषद के बारे मे जानकारी दी। इसमे प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अभिषेक शर्मा, नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा जी, तहसील सहयोजक समीर हुसैन, नगर सह मंत्री अंशुल कुशवाह , मीडिया प्रमुख लव उपाध्याय, सह एस एफ डी प्रमुख शगुन शर्मा आदि मौजूद रहे।
INPUT – Avid Hussain