Visitors have accessed this post 618 times.

दिवाली आने से पहले ही घर में सफाया शुरू हो जाती हैं। सफाई के बाद घर को सजाने का ख्याल आता है कुछ लोग यह सोचते हैं कि हम घर को कैसे सजाएं कैसे डेकोरेशन करें अपने घर को किस खास तरीके से सजाएं जिससे घर दीपावली पर रोशन हो जाए। वही पुराने ओल्ड लुक से बोर हो चुकी हैं तो इस दिवाली अपने घर को दीजिए एक ट्रडिशनल न्यू लुक। दिवाली को कुछ ही दिन बाकी हैं। पूरे देश में उत्साह का माहौल है। तो हम आपको बतायेगे कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप अपने घर को एक नया लुक दे सकते हैं नए तरीके से जा सकते हैं।

फूलों से सजावट
घर को ज्यादा फूलों से सजाने की बजाएं आप एक या दो लड़ियों को घर के दरवाजे पर लगा दें। इससे आपके घर को सिंपल के साथ-साथ फेस्टिवल डेकोरेशन भी मिल जाएगी।

कार्नर को दीए से सजाएं
ये तो आप भी मानेंगी कि सिर्फ घर की लाइटें बदल देने से ही घर का पूरा लुक चेंज हो जाता है। और इसमें दिए अहम रोल अदा करते हैं। ऐसे में इस दिवाली पर घर को सजाने के लिए आर्टिफिशियल लाइट्स की जगह दीयों का इस्तेमाल करें। और घर के हर एक कार्नर को दीए से सजाएं

कैंडल डेकोरेशन
आजकल तो बजार में कई तरह की कैंडल मिल जाती है। आप उससे घर को डिफरेंट और सिंपल लुक दे सकती हैं। इन कैंडल को आप खिड़की और छतों पर सजा सकती हैं।

ऐसे सजाएं प्रवेश द्वार
दीपावली पर रंगोली तो बनती ही है। हर बार फूलों या रंगों की रंगोली से अगर बोर हो चुके हैं तो इस बार क्रिस्टल और बीड्स की रंगोली बना कर देखें। ये बिल्कुल अलग दिखेगी। मार्केट में रेडीमेड रंगोलियां भी उपलब्ध हैं। वैसे, चाहें तो घर पर खुद भी बना सकते हैं। इसमें दीपक और गणेश जी की मूर्ति सजा सकते हैं।

पेपर लालटेन
दिवाली में कई तरह के सामान मार्कट में मिलते है। इन्ही में से एक है पेपर लालटेन। पेपर लालटेन से आप अपने घर को सजाएं। ये दिखने में तो खूबसूरत होती ही है साथ ही घर में रौशनी भी बिखेरती है

फ्लोटिंग मोमबत्ती़
आपके पास एक और बेहतरीन ऑप्शन है आप चाहें तो इस दिवाली में फ्लोटिंग मोमबत्ती का भी सहारा ले सकती है ये आपके घर की सजावट में चार चांद लगा देगी
इलेक्ट्रिक लाइट्स आजकल मार्केट में उपलब्ध है। इन लाइट्स से आप अपने घर की सजावट कर सकते है। इन लाइट्स में आपको कई सारी वैराइटी भी मिल जाएगी जिनसे आपका घर चमक जाएगा

यह भी देखे : देखें कैसे लाइट ब्राइडल मेकअप से निखरेगी आपकी सुंदरता

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp