Visitors have accessed this post 443 times.

सासनी : 6 नवंबर। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसआई शंातिशरण के अनुसार वह अपने हमराह के साथ शांति व्यवस्था हेतु कस्बा में गश्त पर थे, तभी उन्हें एक संदिग्ध युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। जिसे टोकने पर वह भागने लगा। एसआई ने भी दौड लगाकर भाग रहे युवक को मय बाइक के दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसने पूछताछ में बाइक चोरी की स्वीकार किया। औरपूछताछ में अपना नाम सुरेंद्र कुमार पुत्र श्री शोभाराम निवासी नगला हरिया बताया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर अरोपी को जेल भेजा है

input : avid hussain