Visitors have accessed this post 481 times.

कस्बा मुरसान में इन दिनों झोलाक्षाप डाक्टरो की बल्ले-बल्ले हो रही है। इन दिनों बीमारियां बढ़ने के साथ ही इन झोलाछापों के क्लीनिक पर भी मरीजों की संख्या दिन रोज तेजी से बढ़ रही है। हैरानी की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी इन्हें बढ़ावा देने में सहायक है। हाथरस जनपद के साथ – साथ कस्बा मुरसान में चिकित्सा व्यवस्था की बुरी हालत की वजह से ही झोलाझाप डॉक्टरों को प्रश्रय मिला हुआ है। डिग्रियों से सुसज्जित बोर्ड, डिजाइनदार फर्नीचर और महंगे कपड़े इन झोलाछापों की पहचान बने हुए हैं। बोर्ड देख मरीज इनके झांसे में आ जाते हैं। समुचित इलाज का ठेका लेकर ये मरीज को अपने जाल में फंसाते हैं। बात न बनने पर यह मरीज को शहर में उस डॉक्टर के यहां रैफर कर देते हैं जिनकी डिग्री के नाम पर ये झोलाछाप कस्बे व गाव में शान से अपना क्लीनिक चला रहे हैं। कस्बा मुरसान में अगर देखा जाए तो यहाँ आप को काफी सँख्या में झोलाछाप डॉक्टर देखने को मिल जाएंगे ।कस्बा मुरसान में मान्यता प्राप्त डाक्टरों की संख्या बहुत ही कम है। स्वास्थ्य विभाग की निष्क्रियता से झोलाछाप मुन्ना भाइयों का मकड़जाल दिन रोज बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन पूर्व हाथरस जनपद के मुरसान रोड पर हतीशा के निकट चल रहे एक हॉस्पिटल पर हाथरस सदर एसडीएम प्रेमप्रकास मीणा ने छापा मारकर हॉस्पिटल को सील किया था हॉस्पिटल में तमाम तरीके की लापरवाही सामने आई थी । अब यह देखना होगा मुरसान कस्बा में चल अवैध तरीके से क्लिनिको पर क्या कार्यवाही होगी ।

इनपुट -: ब्रजमोहन ठेनुआ

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave