Visitors have accessed this post 309 times.

सासनी : 9 नवंबर। कोवताली पुलिस ने एसपी के आदेशानुसार और सीओ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एक युवक को 1.750 किग्रा सफेद नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बता दे कि एसएचओ गौरव सक्सैना ने आते ही अपराधियों को चेतावनी दी थी जिसे लेकर एसएचओ ने अपराधियों की हालत खस्ता कर दी है, कोतवाली का चार्ज संभालने के बाद कई अपराधियो को वह जेल भेज चुके हैं। एसएचओ के अनुसार वह इतार की शाम शांति व्यवस्था एवं चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति अभियान के दौरान एसआई हरीश राजपूत, एसआई अवधनारायण दुबे, तथा कांस्टेबिल प्रदीप कुमार एवं हिमांशु कुमार के साथ गश्त पर थे, तभी उन्हें बिजलीघर के सामने एक युवक द्वारा नशीले पाउडर बेचने की फिराक में खडे होने की सूचना मिली। जिसे गंभीरता से लेते हुए एसएचओ ने सूचना के आधार पर बताई जगह पर पहुंचे तो युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने दौडकर पकड लिया और पूछताछ की, पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम ललित गुप्ता उर्फ महाजन पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता निवासी मोहल्ला टीचरकाॅलोनी बताया वहीं उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने 1 किलो 750 ग्राम सफेद नशीला पाउडर बरामद किया। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर अरोपी को जेल भेजा है।

input : avid hussain