Visitors have accessed this post 286 times.

आंगनबाडी कार्रकत्रियों द्वारा लाभार्थियों को दिया जाने वाला राशन गांव रूदायन में दुष्यंत जनसेवा एवं सीएससी केन्द्र के बैनरतले पार्वती स्वयं सहायता समूह द्वारा सीएससी केन्द्र पर प्रशासनिक अफसरों की निगरानी में बांटा गया। जिससे सही लाभार्थी को उक्त राशन का लाभ मिल सके।
बता दें कि गांव रूदायन में चल रहे पार्वती स्वयं सहायता समूह में करीब दर्जनभर महिलायें वित्तीय सहायता प्राप्त कर काफी समय से कार्र कर रही है, इसकी क्रम में महिलाओं को प्रशासनिक अफसरों द्वारा आंगनबाडी कार्रकत्रियों द्वारा लाभार्थी को दिए जाने वाले राशन बांटने की कमान सौंप दी है। जिसे लेकर समूह की महिलाओं ने राशन आंगनबाडी तक पहुंचाया। समूह अध्यक्ष श्रीमती सरोज देवी सचिव विमलेश देवी तथा कोषाध्यक्ष माधवी चैधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि आंगनबाडी कार्रकत्रियों द्वारा छह माह से तीस वर्ष तथा तीन वर्ष से छह वर्ष तक के बच्चे को एक किलो चावल, डेढ किलो गेहूं 750 ग्राम दाल, 450 ग्राम देशी घी, 400 ग्राम दूध, दिया जाता है, जो समूह के माध्यम से बांटा गया। वहीं गर्भवती महिला एवं स्तनपान कराने वाले मां के लिए एक किलो चावल, 2 किलो गेहू, 750 ग्राम दाल, 750 ग्राम देशी घी और 450 ग्राम दूध देने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से कुपोषित छह माह से छह वर्ष तक बच्चे रेडजाॅन में आते है, जिनके लिए डेढ किलो चावल, ढाई किलो गेहू, आधा किलो दाल, तथा 900 ग्राम देशी घी और 750 ग्राम सूखा दूध देने की व्यवस्था है जो प्रशासन से राशन डीलर के यहां आने के बाद समूह द्वारा बांटा जाएगा। हाल ही में गांव में मौजूद चार आंगनबाडी केन्द्रों पर करीब सवा छह कंुटल राशन बितरित किया गया है। इस दौरान सीएससी संचालक सुनील शर्मा, एडीओ जांच अधिकारी राजकुमार, ग्राम विकास अधिकारी अजीत सिंह, पोप सिंह, राशन डीलर करूआ खां, श्रीमती मिथिलेश देवी, श्रीमती राजकुमारी, श्रीमती नीतू देवी, श्रीमती मंजू देवी, श्रीमती सुखवीरी देवी, श्रीमती मालती देवी, आंगनबाडी श्रीमती कमलेश देवी, श्रीमती मधु देवी, श्रीमती नरवेश देवी, श्रीमती हेमलता देवी आदि मौजूद थे।

INPUT – Avid Hussain