Visitors have accessed this post 405 times.
सिकन्दराराऊ – स्थानीय तहसील परिसर में जिला न्यायाधीश सुनींल कुमार द्वारा सिविल बार एसोसिएशन की नवनिवार्चित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। इस दौरान सिविल बार एसोसिएशन द्वारा जिला न्यायाधीश सुनींल कुमार का फूल मालाएँ पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । इस मौके पर अपर जिला न्यायाधीश प्रथम योगेंद्र राम गुप्ता , सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन सुशील कुमार , जेएम सिकन्दराराऊ बलराम पवार , उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा , तहसीलदार टीपी सिंह ,पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह , नवनिवार्चित अध्यक्ष नन्द किशोर शर्मा , सचिव कुलदीप पुंढीर, बनी सिंह बघेल एड. ब्रजभान चौहान , जितेंद्र यादव , देश दीपक , प्रबल प्रताप , नरेश बघेल , अनिल कुमार , देवव्रत यादव , अभय चौहान , भूपेंद्र , हिमांशु दीक्षित , समाज प्रिय रत्न , सलीम कुरैशी , अरुण दीक्षित , शिवेंद्र यादव , आकाश पुंढीर , अंकित यादव आदि मौजूद रहे।