Visitors have accessed this post 241 times.

अलीगढ़ : जहां देश के साथ साथ विदेशों मे भी कोरोना महामारी की वजह से हालत नाजुक होगये है वही दूसरी ओर कोरोना महामारी की वजह से सबसे ज्यादा प्रभाव शिक्षा पर पड़ा है,सभी शिक्षा संस्थान बन्द पड़े है साथ ही पड़ने वाले छात्र अपने आप को असहज महसूस कर रहे है,वहीं दूसरी ओर कोरोना को देखते हुए सरकार के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई करने का फैसला लिया गया है । जिसको लेकर सभी स्कूल कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जारही है, वहीं कुछ छात्र ऐसे भी है जो संसाधनों की कमी के कारण ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे है । दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ में स्थित प्रंमुख विश्वविद्यालय एएमयू का है ।जहां की छात्राओं को अमेरिका के शहर शिकागो में स्थित एएमयू की एलम्यूनिआई संस्था के द्वारा जरूरत मंद छात्राओं को 50 लाख की कीमत से ज्यादा के स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए,है संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा उन अशहाय और जरूरत मंद छात्राओं को स्मार्ट फोन की सैगात दी है,जिनकी पारिवारिक स्थिति सही ना होने के कारण वह ऑन लाइन पढ़ाई नहीं करपारही है,ऐसी ही छात्राओं को शिकागो की एलम्यूनिआई संस्था के द्वारा मदद की सौगात दी गई है,वहीं पूरे मामले पर छात्राओं के द्वारा जनकारी देते हुए बताया गया,कि संस्था के द्वारा की गई मदद से वह पढ़ाई करने में सफल कामयाब होंगी ।

इनपुट -: शहनवाज

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv30india एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp