Visitors have accessed this post 656 times.

सासनी : 18 दिसंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीस दिसंबर दिन इतवार को होने वाले 61 वे प्रांत अधिवेशन को मद्दे नजर रखते हुए परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सासनी के बच्चा पार्क में अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया
शुक्रवार को पोस्टर विमोचन के दौरान परिषद के नगर अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कोरोना काल के कार्यों का जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से अपनी सेवाभाव सामाजिक कार्यों से समाज में एक अपनी उपस्थिति दर्ज की है आज वह एक चर्चा का विषय है। और लोग विद्यार्थी परिषद के द्वारा किए गए कार्यों की न सिर्फ सराहना कर रहे हैं बल्कि उसका अनुकरण भी कर रहे हैं। नगर मंत्री गोपाल शर्मा एवं अभिषेक शर्मा, अंशुल कुशवाहा, लव उपाध्याय, रजत वाष्र्णेय, समीर हुसै,. अभिषेक कुमार, लक्ष्य, आदित्य, मनीष कश्यप, समीर, आदि ने भी अपना विचार रखे और अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया।

input : avid hussain

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp