Visitors have accessed this post 309 times.

सासनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों और कार्रकर्ताओं ने पथवारी मंदिर मार्ग स्थित प्राािमिक विद्यालय नंबर दो में लाईव प्रसारण की एक आवश्यक बैठक आहूत की। जिसमें परिषद की कार्रशैली और नागपुर में होने वाले 66 वें अधिवेशन को लेकर चर्चा की। इतवार को बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती और मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के छबिचित्र पर संयुक्त रूप से मुख्य वक्ता प्रदेश कार्रकारिणी सदस्य दीपक शर्मा एवं मुख्यातिथि के रूप में मौजूद चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर द्वारा माल्यापर्ण के साथ दीप जलाकर किया गया। मुख्यवक्ता ने पदाधिकारियों और कार्रकर्ताओं को बताया कि अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बडा संगठन है, जो छात्रहितों के साथ-साथ राष्ट्र हितों में भी अपना योगदान देती है। नगर मंत्री गोपाल शर्मा ने कहा कि छात्र कल का ही नहीं आज का भी नायक है। छात्रों की आवाज दवाने की जगह उन्हें समान स्थान मिलना चाहिए। यही विद्यार्थी परिषद का मिशन है। इस दौरान विशष्ट अतिथि के रूप में राकेश शर्मा मनोनीत सभासद, अंषुल कुशवाहा, दीपक माहौर, लव उपाध्याय, शगुन उपाध्याय, अरूण कुमार, दिव्यांश वर्मा, तरूण, मनीष, लक्ष्य, शिवकुमार, विनीत, दिलशाद, देव, तेजस्व, आदित्य, कपिल, साहेआलम, आदि मौजूद थे।

इनपुट :- आविद हुसैन

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp