Visitors have accessed this post 318 times.

सासनी : कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान के आदेशानुसार तथा सीओ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान एक युवक को किला तिराहे से चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार वह अपने महराह हैडकांस्टेबिल विनोद कुमार तथा कांस्टेबिल श्यामवीर एवं गोहाना चैकी इंचार्ज एसआई शांतिशरण के साथ शांति व्यवस्था हेतु कस्बा में गश्त पर थे, तभी उन्हें एक चोरी की बाइक के साथ युवक के होने की खबर लगी। सूचना देने वाले ने बताया कि उक्त बाइक को युवक बेचने की फिराक में किला तिराहे पर खडा है। पुख्ता सूचना के आधार पर एसएचओ ने एसआई को किला तिराहे पर युवक को पकडने भेजा। एसआई मयफोर्स के किला तिराहे पर पहुंचें तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। तभी पुलिस ने भी दौड लगाते हुए घेराबंदी कर भाग रहे युवक को दबोच लिया और मय बाइक के कोतवाली ले आए। जहां बाइक को चोरी की होना बताया। तथा बेचने के लिए जाना स्वीकार किया। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम नीरज पुत्र नरेश निवासी मोहल्ला बारहसैनी बताया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर युवक को जेल भेजा है। अरोपी से पुलिस ने बाइक याहमा एफ जेड बरामद की है।

input : avid  hussain

यह भी पढ़े : बाइक घुसी मैक्स में सवार सहित महिला घायल

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp