Visitors have accessed this post 369 times.

सिकंदराराऊ : क्षेत्र में आवारा पशु एवं जंगली सूअरों का आतंक है । इनके आतंक से किसान बेहद परेशान हैं ।आवारा पशु एवं जंगली सूअर किसानों की खेती को बर्बाद करने में जुटे हुए हैं ।
बतादे कि इस समय क्षेत्र में किसानों द्वारा गेंहू एवं आलू की फसल को तैयार किया जा रहा है। वही आवारा पशु एवं जंगली सुअर किसानों की फसलों को उजाड़ रहे है। जिससे किसान बेहद परेशान है। गांव नगला महारी , सुम्मेरपुर , अगराना , हिम्मतपुर , नगला नोकस आदि गांवों में आवारा पशु एवं जंगली सूअरो का आतंक है। इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। लोग इससे बचने को कई प्रकार के यत्न करते है । वहीं किसान कड़ाके की सर्दी में दिन रात जागकर फसलों को तैयार कर रहा है। किसानों ने इनके आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।

input : अनूप शर्मा

यह भी देखे : 2021 का राशिफल


अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp