Visitors have accessed this post 689 times.

बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या के जन्म के बाद कई सालों बाद फिल्म जज्बा से कमबैक किया था। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन ऐश्वर्या को फिल्मों के लगातार ऑफर मिल रहे हैं। इन दिनों ऐश अनिल कपूर के साथ फन्ने खां में नजर आने वाली हैं। बीते दिन ही फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है, जो कि काफी सस्पेंस से भरा है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी होने को है। फिल्म का आखिरी गाना शूट होना बाकी था। इस पर ऐश्वर्या को परफॉर्म करना था। लेकिन गाने के घटिया बोल सुनकर ऐश्वर्या को गुस्सा आ गया और उन्होंने गाना ही बदलने की डिमांड रख दी। खबर के मुताबिक ऐश को गाने के बोल बेहद घटिया लगे।

गाने के बोल सुनने के बाद ऐश्वर्या ने गाने पर परफॉर्म करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, ‘पहले इस गाने के लिरिक्स अच्छे करो। या फिर गाने को रिप्लेस कर कोई दूसरा गाना डाला जाए।’ खबरों की मानें तो गाने के लिरिक्स ‘फेविकॉल’ जैसे थे, जिस पर डांस करने से ऐश्वर्या काफी असहज महसूस कर रही थीं इसलिए उन्होंने मेकर्स को बोल कर गाना हटवाने की बात कही। फिल्म में से गाना हटाकर नया गाना ‘हल्का-हल्का सा खुमार’ कर दिया गया है। सुनने में यह भी आया है कि गाने को लेकर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर के बीच भी नहीं बन रही थी। ऐसे में गाने को बदलने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं बचा था।

Input jay

यह भी पढ़े : Tha most Amazing tourist places in tha world

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp