Visitors have accessed this post 395 times.

सासनी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कन्या इंटर कालेज मे रंगोली प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें विजयी छात्राओं को एसडीएम ने पुरस्कृतकर प्रोत्साहित किया। तथा मत प्रयोग के लिए शपथ ग्रहण कराई।
एसडीएम ने कहा मतदाता दिवस एक अहम दिवस है। क्योंकि इस दिन हम अपने मत का प्रयोग कर देश के लिए प्रतिनिधि का चुनाव करते है। जो देश की समृद्धि और खुशहाली का काम करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर प्रतियोगिता में सहभागिता कर छात्राओं ने मतदाता दिवस कार्रक्रम में और चार चांद लगा दिए है। प्रतियोगिताओं में विजयी होने वाले विजेता अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ अपने समाज और देश का भी नाम रोशन करता है। कालेज में हुई स्लोगन प्रतियोगिता कुमारी निधि प्रथम, शिवानी द्वितीय, और तनु तृतीय रही। वहीं मेंहदी प्रतियोगिता में सोनिया रानी प्रथम, शीतल द्वितीय, और संजना तीसरे स्थान पर रहीं।पोस्टर प्रतियोगिता में कुमार प्रिंयका कुशवाहा प्रथम, सोनम द्वितीय और बादल सैनी तृतीय रही। रंगोली प्रतियोगिता मतें नंदिनी प्रथम, दीक्षा कुशवाहा और अंजली सिंह द्वितीय, रमा और प्रिया तीसरे स्थान पर रहीं। क्विज प्रतियोगिता में कुमारी शालिनी, राखी, और कल्पना प्रथम, स्थान पर रहीं वहीं रचना शर्मा, प्रीति और राधा उपाध्याय द्वितीय तथा अंजली, काजल और खुशबू तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, रचना, प्रभा वाष्र्णेय, ममता, आदि मौजूद थे।

input : avid hussain

यह भी पढ़े : हाथरस में इस जगह मिलता है सबसे सस्ता घरेलू सामान

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp