Visitors have accessed this post 383 times.

हाथरस : आज भारत का आम बजट कोरोना काल के बाद पेश किया गया यह बजट 21वीं सदी का पहला बजट है यह बजट भारत का चहुमुखी विकास करने में सक्षम होगा करोना काल के बाद जो बजट पेश किया गया उसमें सबसे पहले कोरोना के लिए 35 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है । जो एक सराहनीय कदम है भारत सरकार ने अपने नए बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया है यह आम जनता को राहत देने वाला है साथ ही भारत सरकार द्वारा 75 वर्ष वर्ष की आयु से बड़े लोगों को टैक्स न भरने की जो छूट दी गई है वह भी एक सराहनीय कदम है । यह पहल नए भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएगी लघु उद्योगों के लिए जो पूर्व में बजट होता था उसको बजट को बढ़ाया गया है 60 वर्ष से आयु वर्ग के लोगों को जो पेंशनर के रूप में अपनी कमाई करते थे उनको भी इस बजट में बहुत बड़ी राहत दी गई है जो सरकार के द्वारा आम लोगों को एक राहत है जीएसटी पर पुनर्विचार करने का जो कदम सरकार ने घोषणा की है उस की हम सराहना करते हैं नए स्कूलों को खोलने का जो सरकार ने कदम उठाया है उसका हम स्वागत करते हैं भारतीय उद्योगों को इस बजट के द्वारा लाभ होगा और विदेशी उद्योग महंगे होंगे ऐसी इस बजट के द्वारा प्रस्तुति है इस वजह से भारतीय महिला कामकाजी महिला और भारतीय जनमानस को बहुत लाभ होने वाला है भारतीय उतपाद सस्ता होगा सोना चांदी लोहा चमड़ा स्टील जस्ता आधी सामान जो घरेलू उपयोग में है और भारतीय बाजार की मांग है वह सब सस्ते होने वाले हैं यह भारत के निर्माण में एक प्रमुख योगदान है मकान निर्माण में यह बजट अपना प्रमुख योगदान देगा भारत का निर्माण पीपीपी मॉडल पर करने कि जो सोच मोदी सरकार की है वह एक अतुलनीय और अनुकरणीय कदम है इससे व्यक्ति की लाइफ स्टाइल में परिवर्तन होने वाला है इस बजट में स्वास्थ्य के लिए लघु वायु प्रदूषण के लिए कृषि के लिए छात्रों के लिए और व्यापारियों के लिए अनेकों प्रकार की योजनाएं लाई गई है यह भारत सरकार इस देश को आगे से आगे ले जाना चाहती है एक करोड़ नई गैस कनेक्शन उज्जवला योजना के तहत देने का प्रावधान 4 करोड़ निर्धन छात्रों को छात्र योजना के द्वारा उनका अध्ययन कराने की सरकार की योजना और अनेक नए प्रावधान इस बजट को काफी ऊंचाइयों पर ले जाते हैं मार्केट को भी यह बजट बहुत लगाया सेंसेक्स इस बजट की पेशी के बाद अच्छी बढ़त के साथ चल रहा है आज की कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे । अनूप अग्रवाल भूषण गुपता राधा माधव शर्मा विजय वाशने. यादवेंद्र पचौरी केलाश कुलवाल श्रीमती अलका गुप्ता अमित अग्रवाल प्रमोद तोमर मनोज वर्मा व्रजेश वशिठ प्रिया अग्रवाल आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

इनपुट :- बृजमोहन ठेनुआ

यह भी पढ़े : 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp