Visitors have accessed this post 253 times.

हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी ऑफिस/यातायात शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रहम सिंह, क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ सुरेन्द्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों पर दाखिल मालों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा निस्तारण हेतु शेष मालों के शीघ्र निस्तारण हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । तथा थानों में दाखिल लावारिस वाहनों के मालों के सम्बन्ध में शीघ्र निस्तारण हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी पंचायत चुनावो के सम्बन्ध में थानों के चुनाव/ भूमि विवाद रजिस्टर का अवलोकन किया गया । तथा समय से अध्यावधिक करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । तथा बताया गया कि सभी अपने-अपने थाना क्षेत्र मे गुण्डा/गैगस्टर एवं शांति भंग के सम्बन्ध मे निरोधात्मक कार्यवाही हेतु संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचलित सभी विवादों/भूमि विवादों को भी समयबद्ध तरीके से सूचीबद्ध कर उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए । साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थाने मे कोई ऐसा व्यक्ति शस्त्रधारक नही होना चाहिए । जिसका कोई आपराधिक इतिहास हो व इस सम्बन्ध मे समस्त प्रभारी एक प्रमाण पत्र प्रेषित करेगें । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधियों पर गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई एवं गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगो में धारा 14(1) के अंतर्गत उनकी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा आबकारी अधिनियम के ऐसे मालों के सम्बन्ध में जानकारी की जिनका निस्तारण किया जाना हैं । या निस्तारण किया जा चुका है तथा थाना स्तर पर पुराने शराब के मुकदमों के मालो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । तथा लंबित विवेचनाओं के सम्बन्ध में जानकारी कर एक विशेष अभियान चलाकर थानो पर लंबित विवेचनाओ का शीघ्र निस्तारण करने व वांछित अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । तथा अवैध शराब के सम्बन्ध मे सभी निरंतर चैकिंग अभियान चलाएंगे । साथ ही सभी थाना प्रभारियों से ऐसे अपराधियों के सम्बन्ध में जानकारी की गई जिनकी जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है या की जानी हैं । पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों के टॉप 10 अपराधियों के बारे में भी सभी थाना प्रभारियों से समीक्षा की तथा उनकी सतत निगरानी रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों में महिला शौचालय स्थापित है । या नही तथा वर्तमान में सही हालत में है या नहीं इसकी समीक्षा करते हुए । मरम्मत अथवा नये महिला शौचालय बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया । पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत माह में एसओजी प्रभारी मुनीश चन्द्र एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्दराराऊ, प्रवेश राणा को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं एवं जनता से बेहतर समन्वय बना कर कार्य करें तथा सभी से अच्छा व्यवहार रखें । थाना क्षेत्र के व्यापारियों तथा सम्भ्रांत व्यक्तियों की नियमित गोष्ठि सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी द्वारा ली जाए जिससे उनकी समस्या सुनकर समयबद्ध तरीके से उनका निस्तारण किया जा सके ।

इनपुट :- बृजमोहन ठेनुआ

यह भी देखे : जब किसी इंसान की एकदम से मृत्यु होती है तो उसकी प्रक्रिया किस प्रकार होती है

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp