Visitors have accessed this post 296 times.

अतरौली के नगर पालिका स्थित सब्जी मंडी पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का कैंप लगाया गया। इस कैंप में खाद्य पदार्थों की उच्च स्तरीय जांच वैज्ञानिक प्रशिक्षित खाद्य विशेषज्ञ द्वारा की जा रही है, यह व्यापारियों की सुविधा के लिए जगह-जगह केम्प लगाया जा रहा है, जिसमें व्यापारी अपने सामान की गुणवत्ता चेक करा सकें। इस मौके पर वरिष्ठ खाद सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादउल्ला खान ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि यह सरकार की तरफ से जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं, जो व्यापारी की सुविधा के लिए और उनकी खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिए विशेष वैज्ञानिक चिकित्सक द्वारा जांच की जा रही है ।इसमें व्यापारियों के खाद्य पदार्थो की जांच एवं गाड़ी के कैंप पर आकर करा सकते हैं।। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह कैंप खाद सुरक्षा सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ द्वारा कराया जा रहा है। कैंप में बाजार के कई व्यापारियों ने अपने खाद्य पदार्थों की सैंपल देकर जांच कराई।

यह भी पढ़े : मनुष्य के पाप कर्मों द्वारा मिलने वाली सजाएं

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp