Visitors have accessed this post 96 times.
संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म ‘संजू’ रिलीज होने के पहले ही दिन फेसबुक पर लीक हो गई। इसके वावजूद राजकुमार हिरानी की इस फिल्म ने 34.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शानदार ओपनिंग की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मक्का निवासी ने फेसबुक पर ‘ संजू’ फिल्म डाल दी। जिसे पिछले 12 घंटे में तकरीबन 2.5 लाख से ज्यादा व्यू मिले और 16 हजार बार शेयर किया गया। फेसबुक पर फिल्म शुक्रवार को देर रात अपलोड की गई थी जो शनिवार दोपहर तक वायरल हो गई। जानकारों के मुताबिक यह रिकॉर्डेड कॉपी है, जिसे फेसबुक पर अपलोड किया गया। पोस्ट करने वाले शख्स की वॉल से ये फिल्म शनिवार को करीब 4.20 मिनट पर हटा दी गई। फिल्म हटने से पहले ये वायरल हो गई थी और इसे लाखों लोगों ने इंटरनेट पर देखा।
संजू में विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, परेश रावल और मनीषा कोईराला भी हैं। संजय दत्त के जीवन के चुनिंदा पहलुओं पर फिल्म बनाने के फैसले और राजकुमार हिरानी की उम्दा सिनेमैटोग्राफी के चलते फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यह फिल्म रणबीर कपूर के लिए काफी अहम इसलिए भी है क्योंकि पिछले काफी समय से उन्हें एक अदद हिट फिल्म की जरूरत थी।
दूसरी तरफ, ‘बाहुबली’ के बाद ‘संजू’ दूसरी सबसे बड़ी नॉन-हॉलिडे ओपनिंग साबित हुई है। इस फिल्म ने के पहले दिन कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। निर्माताओं के मुताबिक यह वर्ष 2018 की पहली फिल्म है जिसने रिलीज के पहले ही दिन इतनी कमाई की है। इसने एवेंजर्स (सभी भाषाओं) के कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
वर्ष 2007 में सांवरिया से करियर की शुरूआत करने वाले रणबीर की किसी भी अन्य फिल्म के मुकाबले इस फिल्म की पहले दिन की कमाई सर्वाधिक है।
Input govind