Visitors have accessed this post 575 times.

हाथरस : नगर पालिका परिषद हाथरस की बोर्ड बैठक आहूत की गयी। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष आशीष शर्मा एवं कार्यवाही अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द द्वारा की गयी। विशेष बजट बोर्ड बैठक में नगर पालिका परिषद हाथरस की वर्ष 2021-22 की अनुमानित आय-व्यय का बजट प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया, तत्पश्चात सामान्य बोर्ड बैठक प्रारम्भ की गयी, जिसमें निर्माण अनुभाग व जलकल संस्थान हेतु एक गाडी आउटसोर्सिंग पर लेने, नगर पालिका के विभिन्न अनुभागों में आउटसोर्सिंग पर मैनपाॅवर की आपूर्ति, बारातघर व कम्पयूनिटी सेंटरों के निर्माण, सफाई व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था हेतु कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग पर आपूर्ति, पालिका की आय बढाने के सम्बंध में होर्डिंग, यूनिपोल, बैनर, प्रचार प्रसार पर कर लगाने, सार्वजनिक पटरी फुटपार्थ पर थूकने व गंदगी फैलाने पर जुर्माना लगाने, मैडीकल काॅलेज हेतु 15 एकड भूमि दिये जाने सम्बंधी एवं नगर की बढी सीमा में पथ प्रकाश हेतु 200 नग नये पोल लगाये जाने, व्यापारिक मदों पर लाईसेंस शुल्क के दरों में संसोधन व विभिन्न वार्डों में सडक, नाली, पुलिया निर्माण सम्बंधी प्रस्ताव पारित किये गयें। बैठक में पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष द्वारा सभी प्रस्तावों को ध्वनि मत से पारित करने हेतु सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि हमारा पूरा बोर्ड कंधे से कंधा मिलाकर नगर के विकास कार्यों हेतु दिन रात प्रयासरत है । यह हमारा बोर्ड की ही मेहनत का फल है, जिसकी वजह से हमारा नगर बदल रहा हैं। नया उभरता, सवंरता, हाथरस का उदय हो रहा हैं। बैठक का संचालन मनोज गौतम द्वारा किया गया। बैठक में नगर पालिका परिषद हाथरस के सभासद प्रदीप शर्मा, प्रमोद शर्मा, संजय सक्सैना, नारायणलाल, विशाल दीक्षित, जाकिर अहमद, विनोद प्रेमी, अशोक शर्मा,बबीता वर्मा, विमल दीक्षित, उमेश कुमारी, लीलावती पुण्डीर, सहित समस्त सभासदगण व पालिका परिषद के समस्त अनुभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

इनपुट :- बृजमोहन ठेनुआ

यह भी देखे : दुनिया के 5 अनोखे पंछी जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp