Visitors have accessed this post 268 times.

हाथरस : व्यक्ति के मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन का कार्य कर रही एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स संस्था अज्ञात शवों के धार्मिक रीति-रिवाज से दाह संस्कार के लिए भी कार्य कर रही है । अज्ञात शव का दाह संस्कार एडीएचआर की देखरेख और समाजसेवी सुनीत आर्य के नेतृत्व में किया गया । जिसके दाहसंस्कार की व्यवस्था मे सुनील अग्रवाल अध्यक्ष निस्वार्थ सेवा संस्थान पूर्णरूपेण सहयोग रहा एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष थी दिनांक 17 मार्च को सादाबाद कोतवाली हलका नम्बर एक वीजलपुर,मुरसान रोड पर मिली, शव को शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में बहत्तर घंटे के लिए रखा गया शिनाख्त न होने के कारण शव को लावारिस घोषित कर अंतिम संस्कार के लिए हलका ईंचार्ज रामपाल ने समाजसेवी सुनीत आर्य ,एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय से संपर्क किया, समाजसेवियों द्वारा उक्त अज्ञात शव का पत्थर वाली श्मशान गृह पर पूर्णता हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया । अंतिम संस्कार करने वालों में निस्वार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल,एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय, सुनीत आर्य, जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल रिंकू यादव, होमगार्ड जगवीर सिंह आदि उपस्थित रहे ।

यह भी  : दुनिया के 5 अनोखे पंछी जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp