Visitors have accessed this post 591 times.

दो दिन पूर्व रात को चली आंधी और हल्की बरसात के कारण गांव बरसे में बिजली का खंबा गिरने से खेतों में काम करते वक्त किसान बिजली करंट से झुलस गया। जिससे मिलने समाजवादी पार्टी कार्रकर्ता पूर्व प्रत्याशी रामनारायण काके के नेतृत्व में गांव बरसे पहुंचे और वहां पीडित और उसके पविार से मुलाकात कर उसे सांत्वना देते हुए आवश्यक कार्रवाई तथा मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
बता दें कि दो दिन पूर्व चली आंधी और बरसात के कारण गांव बरसे में किसान राजेन्द्र पुत्र नरोत्तम के नलकूप की ओर जाने वाली लाइन का खंबा गिर गया। जिससे वह झुलस गया था। राजेन्द्र का उपचार प्राईवेट चिकित्सक के यहां चल रहा है। परिजनों ने बताया कि उन्होंने गत वर्ष दिसंबर में पोल के बारे में विभागीय अफसरों को इससे अवगत करा दिया था। मगर किसी ने कोई बात नहीं सुनी। सपाईयों ने पीडित परिवार से कहा कि उन्हें हर संभव जो भी हो सकेगा सहायता दिलाने के लिए अफसरों से सिफारिश की जाएगी। साथ ही पोल और तारों को ठीक कराया जाएगा। इस दौरान रामनारायण काके तथा अन्य सपाई मौजूद थे।

INPUT – Avid Hussain