Visitors have accessed this post 898 times.

इनपुट सपना सक्सेनाउत्तर प्रदेश में कोरोना सिलसिला जारी है आए दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तो वही मरीज दोगुनी रफ्तार से ठीक होते जा रहे हैं ऐसे में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुये सरकार ने कड़े नियम लागू कर दिया हैं,  शहरी इलाकों में कोरोना मरीज मिलने पर तकरीबन 20 मकानों को सील कर दिया जाएगा और उसको कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा. अगर एक से अधिक केस मिलते हैं, तो इस पर 60 मकानों का इलाका सील कर दिया जाएगा। जहां पर आवागमन पूरे तरीके से बंद कर दिया जाएगा. वहां के लोगों को 14 दिन तक ऐसी स्थिति में रहना पड़ेगा। कोरोना का कहर रोकने के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन तेजी से बढ़ा दिया है।

वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले होंगे पुरस्कृत

सरकार ने कहा है कि 16 जनवरी से 3 अप्रैल के बीच जिन लोगों ने दोनों डोज अपनी ले ली है, उन्हें पुरस्कृत करने के लिए सरकार लॉटरी सिस्टम निकालेगी। इसके तहत सीरियल नंबर की लॉटरी निकलने जा रही है और जिन जिलों में 25000 से ज्यादा लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है, उन जिलों को इस स्कीम में शामिल किया जाएगा. इस स्कीम के तहत हर जिले के 4-4 लोगों को उपहार दिया जाएगा |

INPUT – सपना सक्सेना

blue wave 22

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp