Visitors have accessed this post 809 times.

सासनी : इस बार मंगलवार से शुरू होने वाले नव सवंत्सर 2078 में कुछ घटनायें ऐसी होंगी जिनके कारण यह संवत्सर राक्षस के नाम स जाना जाएगा।
यह जानकारीदेते हुए आचार्य खगेन्द्र शास्त्री ने बताया कि सनातन धर्म में नया वर्ष चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होता है। 13 अप्रैल (मंगलवार) को हिंदू नववर्ष नव संवत्सर 2078 आरंभ हो रहा है। पूरी दुनिया में हिंदू धर्म की एक अलौकिक छवि है। नया साल, हिंदू नववर्ष भारतीय कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से मनाया जाता है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार चैत्र के महीने के शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि (प्रतिपद या प्रतिपदा) को सृष्टि का आरंभ हुआ था। इस दिन ग्रह और नक्षत्र मे परिवर्तन होता है। हिन्दी महीने की शुरूआत इसी दिन से होती है। हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ प्रकृति भी बड़े उल्लास के साथ मनाती है। चहुंओर हरियाली छाने लगती है। नए फूल खिलते हैं पेड़-पौधों मे फूल, मंजर, कलिया आना प्रारम्भ होता है। यह कल्प, सृष्टि, युगादि का प्रारंभिक दिन है। मगर इस बार चैत्र मास की प्रतिपदा इस वर्ष 13 अप्रैल मंगलवार के दिन होगी क्योंकि उस दिन सूर्योदय के समय प्रतिपदा तिथि चल रही होगी अतः वर्ष का राजा ‘मंगल होगा’। संयोग से 13 अप्रैल को ही सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेंगे जिस कारण से मंगलवार के दिन ‘मेष संक्रांति’ होने पर वर्ष के ‘मंत्री’ का पद भी मंगल देव को ही मिलेगा। ऐसा संभवता कई दशकों के बाद होता है कि जब वर्ष के राजा और मंत्री का पद एक ही देव को प्राप्त हो। मंगल जैसे क्रूर ग्रह को दोनों पद प्राप्त होना ‘युद्ध और उत्पात’ जैसी परेशानियों को बढ़ावा दे सकता है। ऐसे गहों का ऐसा संयोग जनता के लिए ठीक नहीं होगा। मंगल देव के राजा और मंत्री बनने पर “देश का राजा (यानि सरकार) बेहद कड़े और जनता के हितों के प्रतिकूल निर्णय ले सकती है। महंगाई, अग्निकांड, असामान्य वर्षा, बिजली गिरने, भूकंप ,भूस्खलन जैसी घटनाएं अधिक हो सकती हैं, लोभ बढ़ेगा और फसलों को नुकसान हो सकता है। सीमा पर तनाव बढ़ सकता है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नव संवत्सर की बात करते हैं तो वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लगभग 30 मई तक और भयावह स्थिति में देखा जा सकता है। उसके बाद धीरे-धीरे स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार आएगा और टीकाकरण अभियान में तेजी आने से कोरॉना का प्रकोप कम होता हुआ दिखेगा इसके अलावा पित्त सम्बन्धी रोग बढ़ सकते है ।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी पढ़े : पानी के ऊपर ओवर ब्रिज कैसे बनाया जाता है।

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

new water park