Visitors have accessed this post 400 times.

सासनी :  आगरा अलीगढ रोड स्थित गांव समामई के निकट एक बाइक साईकिल सवार से टकरा गई। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया हैं
जानकारी के अनुसार गांव ममौता कलां निवासी बाबू पुत्र सतेन्द्र किसी काम से सासनी आया थां जो काम समाप्त करने के बाद अपने गांव वापस जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह गांव समामई के निकट पहुंचा तभी एक साईकिल सवार सडक पार करने लगा। तेज गति होने के कारण बाइक साइकिल सवार से टकरा गई। जिसे बाइक सवार सडकपर गिरकर घायल हो गया और बाइक क्ष़्ातिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी ोने पर जुटी भीड की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ रेफर कर दिया गया। उधर मामूली रूप से साइकिल सवार भी घायल हो गया। जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी पढ़े : पानी के ऊपर ओवर ब्रिज कैसे बनाया जाता है

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

new water park