Visitors have accessed this post 440 times.
हाथरस : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोविड 19 संक्रमण पर आयोजित वैबिनार में दिये गये निर्देशों के पश्चात पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा नगर पालिका परिषद हाथरस के अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द व मुख्य सफाई निरीक्षक श्री संदीप भार्गव व श्री रामबहादुर सिंह के साथ कोविड 19 संक्रमण से निपटने के लिए बैठक आहूत की गयी। बैठक के पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिये गये कि, नगरीय क्षेत्र में लगातार सैनेटाईजेशन का कार्य कराया जाये।, ई संजीवनी पोर्टल का प्रचार प्रसार किया जाये।, 11 से 14 अप्रैल तक बृहद टीका करण कराये जाने हेतु प्रेरित किया जाये।, नागरिकों को कोविड 19 संक्रमण से जागरूक किया जाये, सारे दुकानदारों को जागरूक किया जाये, कि वह बिना माॅस्क लगाये किसी भी ग्राहक को सामान न दें। समस्त सफाई मित्रों को पी0पी0ई0 किट उपलब्ध करायी जाये। नागरिकों को माॅस्क लगाये जाने हेतु जागरूक किया जायें, तथा माॅस्क का वितरण भी कराया जाये। यदि किसी क्षेत्र में कोई व्यक्ति कोविड पाॅजीटिव पाया जाता है तो शासन की नीति के अनुसार उस क्षेत्र की तत्काल बैरीकेटिंग करायी जाये। नगरीय क्षेत्र में निर्वाचित जन प्रतिनिधि निकाय के मा0 सभासदों का योगदान कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु लिया जाये, वह अपने वार्ड के नागरिकों की निगरानी रखेंगें। 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करेंगे तथा क्षेत्र में जिस जगह टैस्टिंग की आवश्यकता हो तत्काल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अथवा मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत करायेंगें, तथा नागरिकों को कोरोना से बचाव एवं उसके इलाज के प्रति भी जागरूक करेंगें। सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा के सम्बंध में भी अवगत करायेंगें। प्रत्येक वार्ड की निगरानी समिति को भी सक्रिय किया जाये। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी नागरिकों को सुनिश्चित की जायें। पेयजल में ब्लीचिंग पाउण्डर अथवा लिक्युड क्लोरीन निरंतर डलवाई जाये। नगर में भी जहाॅ जहाॅ संक्रांमक बीमारी का खतरा हो वहाॅ ब्लीचिंग पाउडर,सोडियम हाईपोक्लोराईड का प्रतिदिन छिडकाव कराया जाये। नगर में कोई भी व्यक्ति अथवा परिवार भूखा न रहे इस हेतु सामुदायिक रसोई का निर्माण व संचालन भी कराया जाये। बैठक के अंत में पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि उनका प्रयास है कि नगर का प्रत्येक नागरिक सुरक्षित रहे, तथा नागरिकों से अपील भी गयी कि अपने घरों से माॅस्क लगाकर ही बाहर निकलें, सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करें, बार बार साबुन से हाथ को धोयें, सैनेटाईजर प्रयोग करें, भीड भाड वालें इलाकों से बचे तथा दुकानदारों से भी अपील की गयी कि यदि कोई ग्राहक बिना माॅस्क के सामान लेने आता है तो उसके सामान न दें।
INPUT – Brijmohan Thinua
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप