Visitors have accessed this post 672 times.

सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने Jio Giga Fiber के मार्केट में आने के से पहले एक धांसू प्लान लॉन्च कर दिया है। BSNL का यह प्लान उनके ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए होगा। BSNL के इस प्लान की कीमत 491 रुपये होगी। कंपनी ने पिछले दिनों ट्विटर के जरिए अपने प्लान के बारे में जानकारी दी। BSNL ने इस प्लान को सबसे किफायती ब्रॉडबैंड प्लान का नाम दिया है।

BSNL ने कहा कि यूजर्स के लिए यह प्लान लाइव हो चुका है। इसका मतलब BSNL ब्रॉडबैंड यूजर्स इस प्लान का फायदा तुरंत से उठा सकते हैं। इसमें यूजर्स को रोजाना 20 जीबी डाटा दिया जाएगा। यह 30 महीने तक रोजाना मिलेगा।

BSNL के इस प्लान की स्पीड 20 एमबीपीएस की होगी। इसमें हाईस्पीड इंटरनेट के अलावा अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर करने की भी सुविधा मिलेगी। अगली स्लाइड में जानिए, BSNL के अन्य ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में:

BSNL ने जून में लॉन्च किए थे प्लान

BSNL ने जून महीने में 777 और 1277 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए थे। ये दोनों प्लान्स फाइबर टू द होम के लिए थे। BSNL के 777 रुपये के प्लान में यूजर्स को हर महीने 500 जीबी डाटा मिल रहा है। इसकी स्पीड 50 एमबीपीएस की होगी। वहीं, 1277 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें प्रति महीना डाटा 750 जीबी होगा। इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस की होगी।

आपको बता दें कि हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में Jio Giga Fiber के बारे में जानकारी सामने आई थी। कंपनी इसमें 1 जीबीपीएस की स्पीड देगी। वहीं, GigaFiber के अलावा Jio Giga Tv के लॉन्चिंग की भी जानकारी दी गई थी। ग्राहक इस सर्विस के लिए 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

Input mohit