Visitors have accessed this post 494 times.

एटा : जनपद के तहसील जलेसर निवासी विक्की ठाकुर इन दिनों चर्चा में बनें हुयें है। सोशल मीडिया पर उनकीं कई तरह की फ़ोटो वायरल हो रही है। भाजपा सरकार व कृषि कानून का विरोध करनें वाले भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्की ठाकुर इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने भाजपा की सरकार का खुलकर विरोध किया था और अब वह अलीगढ़ के वार्ड नंबर 37 में गले में बीजेपी का पट्टा डाल कर वार्ड 37 में ही प्रचार कर रहे हैं तो उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तेजी से तो सी न्यूज़ संवाददाता लखन यादव ने भारतीय किसान यूनियन भानु के उपाध्यक्ष विक्की ठाकुर से फोन कर वार्ता की तो विक्की ठाकुर ने बताया कि इन दिनों अलीगढ़ में वार्ड नंबर 37 पर अपनी बड़ी बहन संगीता सिंह के चुनाव प्रचार में दिन रात एक कर के लगा हूं। बड़ी बहन महिला सीट होने के नाते बहन संगीता सिंह अलीगढ़ के वार्ड नंबर 37 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ा है भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर और भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं।इसलिए 1 महीने से लगातार प्रचार कर रहा हूं और 2 तारीख को मतगणना होने के बाद एटा के जलेसर में अपने आवास वापस जाऊंगा वही विक्की ठाकुर ने बताया कि संगीता सिंह का बसपा प्रत्याशी से मुकाबला है। और प्रत्याशी इधर उधर कहीं नजर ही नहीं आ रहे। संगीता सिंह ने चुनाव जीत लिया है।और जनता ने मन बना लिया है कि उत्तर प्रदेश और देश में गुंडाराज तभी खत्म हुआ है जब देश के प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीटों पर काबिज हुए हैं। इसलिए भारी संख्या में महिलाएं नौजवान युवाओं ने मन बनाया है कि अलीगढ़ के वार्ड नंबर 37 से बहन संगीता सिंह को जिताना है भारी बहुमत से विजई बनाना है क्योंकि संगीता सिंह बीजेपी की नेता हैं। अगर चुनाव जीतेंगे तो राष्ट्र हित के लिए वोट जाएगा अगर बीजेपी के प्रत्याशी अलीगढ़ में खासकर जीतेंगे इससे बीजेपी मजबूत होगी

इनपुट : मोहित शर्मा

यह भी पढ़े : सफर के दौरान कितनी शराब ले जा सकते हैं अपने साथ । हक़ की बात ।

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave