Visitors have accessed this post 269 times.

हाथरस : सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चेतना सिंह ने बताया है कि उच्च न्यायालय, इलाहाबाद व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में माननीय जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह के आदेशानुसार चेतना सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस द्वारा कोविड-19 महामारी को देखते हुये मध्यस्थता केन्द्र हेतु नामित मध्यस्थगण से आॅनलाइन (गूगल मीट) के माध्यम से एक गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें जालिम सिंह, रमेश चन्द्र वर्मा आदि वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भाग लिया। जिसमें मध्यस्थता केन्द्र के संचालन के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी, तथा सभी मध्यस्थगण को जानकारी देते हुये बताया कि इस समय हर व्यक्ति को इस महामारी से बचाव हेतु जानकारी उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आप सभी मध्यस्थगण अपने आस-आस के व्यक्तियों एंव जनजागरण को कोविड-19 बचाव हेतु उच्च न्यायालय जारी दिशा-निर्देशों व केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन से अवगत कराये जिससे जनता में एक जागरूकता पैदा हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि जानकारी देते हुये सामाजिक दूरी, मास्क एंव सैनेटाईजर का प्रयोग अवश्य करें। सचिव द्वारा सभी उपस्थित मध्यस्थगण एंव समाजसेवी अधिवक्ताओं को न्यायालय द्वारा जारी गाइडलाइन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एंव आवश्यकता पड़ने पर गरीब एंव असहाय व्यक्तियों की सहायता करने व शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा कोरोना महामारी के बचाव हेतु तरह-तरह के अपनाये जा रहे तरीकों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। सचिव ने जनपद हाथरस की जनता से अपील करते हुये कहा कि स्वस्थ रहने के लिए कोरोना से डरने की जरूरत नही बल्कि उससे सर्तक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि घर से बाहर तभी निकलें जब बहुत ही आवश्यक कार्य हो, बेवजह घर से बाहर न निकलें। घर से बाहर निकलने से पहले मास्क अवश्य पहनें, व सैनेटाईजर का बार-बार प्रयोग करें। समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें। भीड़-भाड वाली जगहों पर आने जाने से बचें। सामाजिक व उचित दूरी बनाये रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी विधिक समस्या के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदैव तत्पर है। किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की हैल्प डैस्क पर विधिक जानकारी ली जा सकती है।

इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ

यह भी पढ़े : सफर के दौरान कितनी शराब ले जा सकते हैं अपने साथ । हक़ की बात ।

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave