Visitors have accessed this post 440 times.

अलीगढ़ : कोरोना कहर के बीच सरकार के द्वारा सरकारी शराब के ठेकों को खोलने का आदेश दे दिया है . जिसके बाद से सुबह से ही शराब के ठेकों पर लाइन लगना शुरू हो गया है ।अलीगढ़ में शराब के ठेकों पर लंबी कतारों के द्वारा जमकर शोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है,वहीं पुलिस के द्वारा कोरोना नियमों को पालन करने का हवाला दिया है,लवकिं एक बात जो सबसे अलग है वह ये है कि इतने दिन बाद शराब के ठेके खुले हैं तो उसकी भी एक अलग ख़ुशी शराब ख़रीदने पहुँचे लोगों के चेहरों पर साफ़ देखी जा सकती है । शराब लेने पहुँचे ग्राहक ने कहा कि अब तो शराब की दुकानें प्रतिदिन खुला करेंगी क्योंकि काफ़ी दिन से ये दुकानें बंद चल रही थीं शासन का भी आदेश आ गया है दुकानें सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ख़ुला करेंगी इन शराब की दुकानों के खुलने से शराब की कालाबाज़ारी व नकली शराब जो लोग बेच रहे हैं उन पर भी लगाम लगेगी दुकानें खुल गई हैं अच्छा लग रहा है वरना बहुत मशक्क़त करनी पड़ रही थी ।,ब्लैक में लेनी पड़ रही थी शराब,,अब काम से कम एक जगह से मिल जाया करेगी,,आज जब आदेश हुआ सब लोग ले रहे हैं हमने सोचा हम भी लेते चलें. । अलीगढ़ के ही अतरौली इलाके में शराब के ठेके खुलने के बाद भीड़ मानों कोरोना का प्रकोप भूल गई हो,लॉकडाउन के बीच शराब के ठेके को खोलने का आदेश मिलने के बाद जैसे ही दुकानों के शटर उठे इसके बाद लोगों ने जमकर कोरोना नियमों का उल्लंघन शुरू कर दिया,,शराब के ठेके पर लम्बी लाइनों के द्वारा जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं,अतरौली डीएसपी का कहना है कि शराब के ठेकों पर पुलिस के द्वारा कोरोना नियमों का पालन करवाया जा रहा है,साथ ही जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है उनके चालान किये जाएंगे.

इनपुट :- महमूद शहनबाज

यह भी पढ़े : मोबाइल फोन सिक्योरिटी के लिए सबसे बेहतरीन ऐप । टेक्निकल चचा ।

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave